जौनपुर(11जुलाई)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर इंडियन आयल कंपनी का मिनी टैंकर गाड़ी पलट जाने से चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई है। जिसे ग्रामीणों ने बाहर कर सीएचसी पहुंचाया जहां उसका इलाज हो सका। बाद में टैंकर को क्रेन लगाकर गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के चुटका मंदिर के दलित बस्ती के पास जौनपुर से मड़ियाहूं की तरफ जा रही इंडियन आयल का मिनी फ्यूल टैंकर बुथवार की रात विपरित दिशा से आ रही गाड़ी की टक्कर से बचाने के लिए खाई में पलट गया। जिससे उसमें सवार चालक को हल्की चोटे आई। आस-पास के लोगों ने किसी तरह चालक को बाहर निकाल कर दवा इलाज करवाया। गुरूवार को क्रैन से टैंकर को बाहर निकाला गया।