जौनपुर (11जुलाई)। मड़ियाहूं नगर पंचायत के मिश्राना मोहल्ले में विद्युत पोल में करेंट उतरने से गुरुवार को एक गाय की मृत्यु हो गई। गाय के मरने से नगरवासियों में बेहद रोष है।
मड़ियाहूं नगर के मिश्राना मोहल्ले में लबे सड़क पाठक गली के सामने विद्युत पोल में गुरुवार की सुबह कूड़े में फेंके गए खाद्य सामग्री को गाय खाते समय पोल से छू जाने पर वह करेंट की चपेट में आकर छटपटा कर मर गई। मौके पर भारी भीड़ लग गई लेकिन गाय को बचाने वाला कोई आगे नहीं आया। गौ माता का दंभ भरने वाले लोग केवल तमाशबीन बने गाय के मरने का इंतजार कर रहे थे लेकिन पोल से चिपके गाय को छुड़ाने को आगे नहीं बढ़ा। बताया जाता है कि करंट उतरने का कारण नगर पंचायत विद्युत कर्मी द्वारा खींचे गए स्ट्रीट लाइट का केबिल पोल से बांध कर आगे ले गए पोल मे रगड़ लगने से तार कट जाने पर खंभे में करंट आ गया जिससे यह घटना घट गई। गौ माता की मौत पर गौ भक्तों में नगर पंचायत के प्रति काफी रोष है।