जौनपुर (10जुलाई)। खुटहन थाना क्षेत्र के शेख अशरफपुर गॉव में बुधवार को लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के बीच बरामदे में सोए अधेड़ अम्बिका कन्नौजिया उर्फ सतन्जू पुत्र पूर्णमासी 52 के ऊपर दरवाजे पर खड़े दो आम के पेड़ गिर जाने से बरामदा धराशायी हो गया। बरामदे में सोये मुखिया की मलबे में दबकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने पेड़ काटने के बाद मलबा हटाकर किसी तरह शव को बाहर निकाला पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
बताया कि मृतक मजदूरी करके किसी तरह परिवार के सदस्यों का पालन पोषण करता था। पति की मौत से पत्नी निर्मला का सुहाग उजड़ गया तथा बच्चे अनाथ हो गए। परिजनों के करुण रूदन से गांव में कोहराम मच गया।