जौनपुर(10जुलाई)। जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी हौज (उचवां) गाँव के हरिजन बस्ती में बुधवार की दोपहर में लगातार हो रही बारीश की वजह से आज हाईटेंशन विद्युत पोल उखड़ के गिर के बाद बड़ी घटनाएं होने से बाल बाल बच गयी। यह विद्युत पोल हरिजन बस्ती के घने आबादी में लगा हुआ था। जिसके आस- पास गाँव के बच्चे खेल रहे थे और लोगों का आवागमन था ।
बतादे कि यदि यह विद्युत पोल का खंम्भा खेल रहे बच्चों के उपर गिर जाता या किसी के ऊपर तो बडा़ हादसा हो जाता। ग्रामीणों ने इसकी सुचना तुरंत बिजली विभाग को दी। सूचना पाकर बिजली विभाग ने गाँव के विद्युत सप्लाई को काटा तब जाके ग्रामीणो में राहत की सांस मिला।