Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के सदरगंज पश्चिमी वार्ड में भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा बनाई गई नाली ध्वस्त

जौनपुर। मड़ियाहूं के सदरगंज पश्चिमी वार्ड में भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा बनाई गई नाली ध्वस्त

जौनपुर (9जुलाई)। मड़ियाहूं नगर पंचायत के सदर गंज पश्चिमी वार्ड में मंगलवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश में बनाई गई नाली बुरी तरह ध्वस्त हो गई। जिसमें ठेकेदार की भ्रष्टाचार की कलई खुल गई है।
बता दें कि नगर पंचायत के एक ठेकेदार ने सदर गंज पश्चिमी वार्ड में अभी कुछ ही दिन पहले नाली का निर्माण कराया था नाली का निर्माण इतना घटिया किस्म से ठेकेदार कराया कि उसी समय ग्रामीणों सहित सदस्यों को लगा कि नाली कुछ दिन भी नहीं चल पाएगी। जिसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष से किया गया था लेकिन ठेकेदार उनका चहेता होने के कारण उसे कुछ नहीं किया और नाली बनकर तैयार हो गई। मंगलवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश के दबाव के चलते नाली ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गई और पानी सड़क पर बहने लगा। नाली के ढेर होने से ग्रामीणों में रोष है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किया जाए। हिंदू समाज वाहिनी के अनिल निगम ने कहा कि भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो हम हिंदू समाज वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी स्तर पर उतर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!