जौनपुर (4 जुलाई)। कोतवाली थाना क्षेत्र के पालिटेक्निक चौराहा स्थित किशन कन्हैया होटल में बुधवार को रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए चार युवक व चार युवतियों के अलावा होटल मालिक व मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को सीजेएम प्रहलाद सिंह की अदालत में पेश किया। आरोपियों की ओर से कोर्ट जमानत प्रार्थना पत्र दिया गया। सुनावाई के बाद मजिस्ट्रेट ने चारों युवतियों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। जबकि शेष छः आरोपियों को जेल भेज दिया तथा इनका अपराधिक इतिहास तलब करते हुए जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 5 जुलाई शुक्रवार की तिथि नियत किया है।
विदित हो कि 4 जुलाई को पालिटेक्निक चौराहा स्थित होटल किशन कन्हैया मे जौनपुर सीओ सीटी, थाना कोतवाली , थाना लाइनबाजार, महिला थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चार युवक व चार युवतिया आपत्तिजनक स्थिति में मिले। आरोपियों के साथ होटल के मालिक व प्रबंधक को गिरफ्तार करते हुए अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर सभी 10 आरोपियों को गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया।