Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सड़क दुर्घटना में मृत महिला का शव सड़क पर रख चक्का जाम, सीओ के आश्वासन पर खुली जाम

जौनपुर। सड़क दुर्घटना में मृत महिला का शव सड़क पर रख चक्का जाम, सीओ के आश्वासन पर खुली जाम

जौनपुर(4 जुलाई)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंधवा निवासी विवाहिता महिला की सड़क दुर्घटना में मृत होने के बाद परिजनों ने केराकत नगर के सिंचाई विभाग के डाकबंगले के सामने सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम दिया। सूचना मिलते ही सीओ व कोतवाल सहित सर्किल के सभी थानों के प्रभारी मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।
बताया जाता है कि बंधवा निवासी सुभावती देवी 40 पत्नी कल्पू गुरुवार को सबह दस बजे एक चिकित्सक के यहां दवा लेने आयी थी। दवा लेकर अपने घर पैदल जा रही थी कि नरहन के पास केराकत से वाराणसी जा रही रोडवेज के चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गयी थी। जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सकों ने नाजुक हालत देख वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। परिजन वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर केराकत आए और सायंकाल 7.15 बजे शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते केराकत – चंदवक मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। परिजन 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने व रोडवेज चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही सीओ रामभवन यादव व कोतवाल बिंदकुमार व चंदवक थाने के प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंच गये। सीओ श्री यादव ने परिजनों को समझा बुझा कर व मांगों पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। तब जाकर कराकर जाम समाप्त हुआ। सीओ रामभवन यादव ने पूछने पर बताया कि ऐक्सिडेंट करने वाली रोडवेज पकड़ ली गयी है। चालक फरार है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।लगभग एक घंटे तक चक्का जाम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!