जौनपुर(4जुलाई)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जयपालपुर गांव के पास गुरुवार की भोर में दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत मे दोनो चालक घायल हो गए। दोनो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों चालक भी उसी में फस गए ।
बताया जाता है कि भोलेनाथ (30) वर्ष निवासी देवहर, मिर्जापुर ट्रक पर गिट्टी लादकर बदलापुर की ओर जा रहा था। जबकि सत्येन्द्र यादव (23) निवासी मनियर, बलिया से खाली ट्रक को लेकर बलिया से प्रयागराज की ओर जा रहा था। गुरुवार की सुबह जयपालपुर के पास अचानक आमने सामने से दोनो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक आपस मे फंस गयी और दोनो के चालक भी उसी में फस गए। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह मौके पर पहुँच कर दोनों फंसे ट्रकों को जेसीबी से खींच कर अलग कराया।