जौनपुर (4जुलाई)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरैयाडीह में खाना बनाते समय कुकर फटने से दम्पति झुलस गए। दोनों की गंभीर हालत देख चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
गौरैयाडीह निवासी रीना देवी पत्नी सुरेन्द्र गौतम (30) रात करीब 11 बजे अपने घर मे खाना बना रही थी कि उसी दौरान अचानक कुकर फट गया जिससे वह झुलस गई। आवाज सुनकर घर के बाहर मौजूद पति सुरेन्द्र गौतम (35) वर्ष भाग कर घर के किचेन में गया पत्नी को बचाने में वह भी झुलस गया। परिजनो ने फौरन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया। हालत खराब देख डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।