जौनपुर (3 जुलाई)। जफराबाद कस्बे के एक मुहल्ले की निवासिनी एक 18 वर्षीय किशोरी ने प्रेमी द्वारा शादी से मना करने पर आत्महत्या की कोशिश किया। परिवार वालो के मना करने पर उसने महिला हेल्पलाइन के 181 नम्बर पर कॉल कर दिया।
सूचना पर महिला हेल्पलाइन की फोर्स जफराबाद थाने पर पहुंच गयी। महिला फील्ड परामर्शदाता ने जफराबाद थाने पर मौजूद एस आई मनोज कुमार सिंह को साथ लेकर उक्त किशोरी के घर गयी। वहां से उसके परिजन व प्रेमी तथा उसके परिजनों को थाने ले आयी।थाने पर लाकर जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि दोनों नाबालिग है।दोनों पड़ोस के ही रहने वाले है। दोनों को काफी समझा बुझाकर लिखा पढ़ी के बाद घर भेजा गया।
Home / Latest / जौनपुर। बेवफा प्रेमी द्वारा शादी से मना करने पर नाबालिग प्रेमिका ने आत्महत्या की किया कोशिश