जौनपुर(3 जुलाई)। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान जनपद में तीन जुलाई से तीन अगस्त 2019 तक मनाने का शुरुआत की गई। जिसमें बाल स्वास्थ्य पोषण माह का जनपद स्तरीय उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकत जौनपुर में मा. विधायक, केराकत विधान सभा क्षेत्र दिनेश चौधरी, के कर कमलों द्वारा नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर प्रथम चरण संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया। उक्त अभियान में 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाया जायेगा तथा प्रत्येक बच्चों का वजन लेकर उनके पोषण की स्थिति के अनुसार पोषण परामर्श एवं पोषाहार दिया जायेगा। कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण संबंधी प्रबन्धन एवं संदर्भन किया जायेगा। 06 माह से कम उम्र के बच्चों में केवल स्तनपान कराने एवं 06 माह से उपर के बच्चों को स्तनपान के साथ अर्द्धठोस पोषाहार देने, नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण कराना एवं आयोडिन युक्त नमक का प्रयोग करने संबंधी परामर्श भी दिया जायेगा। नियमित टीकाकरण के प्रत्येक सत्रों पर 03 जुलाई से 03 अगस्त तक यह अभियान संचालित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने सभा में उपस्थित लाभार्थियों को अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी तथा अपने सभी नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी टीकाकरण सत्र पर लाकर विटामिन-ए की खुराक पिलाने की अपील की।
उद्घाटन समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आई.एन. तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आर. के. सिंह, डा0 विशाल यादव अधीक्षक सीएचसी केराकत, श्रीमती रेनू सिंह डी.एम.सी. यूनिसेफ, आलोक कुमार द्विवेदी, डिवीजिनल र्कोआडिनेटर, एनआई एवं राजबहादुर सिंह, कनिष्ठ सहायक आदि रहे।
