जौनपुर(1जुलाई)। परिषदीय विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जौनपुर से 16 विद्यालयों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिसमें से रामनगर विकास खंड का एकमात्र विद्यालय मडियाहूं प्रथम है। जिसमें सहायक अध्यापिका सपना सिंह ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से समूचे रामनगर विकास खंड का नाम रोशन करने के साथ रामनगर का सपना पुरा करने का काम किया है। इस सम्मान की जानकारी होते ही रामनगर विकास खण्ड के अध्यापक बिनोद सिह, कमलेश सिह, बंदना, बिभा, राकेश सहित अन्य अध्यापकों ने बधाई दी ।