जौनपुर(1जुलाई)। महराजगंज थाना क्षेत्र के चरियाही गांव निवासी महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया तो पति के पूछने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। दंपति ने सूचना थाने पर दिया पुलिस जांच के बाद आरोपी विरुद्ध में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया।
क्षेत्र के चरियाही गांव निवासी एक महिला ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे वह अपने पति के साथ छत पर सोयी थी तभी पड़ोस के विनोद यादव अपनी छत से चढ़कर मेरे पास आ गया और अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा जब मैं चिल्लाई तो मेरे पति जग गए। पति के जगने के बाद आरोपी युवक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।घटना के बाद पीड़ित महिला अपने पति के साथ थाने में पहुँचकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।