जौनपुर(1जुलाई)। महराजगंज क्षेत्र के बजहा गांव रविवार की रात जमीनी दुश्मनी को लेकर पड़ोसी द्वारा द्वारा लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है।
थाना क्षेत्र के बजहा निवासी राधिका पत्नी प्रेमचंद ने सोमवार सुबह थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार रात दस बजे पड़ोस के बाबूराम पुत्र सीताराम, लालता पुत्र घुरहू, सुशील पुत्र लालता, गोलू पुत्र दयाराम जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज दे रहे थे। मेरे मना करने पर उक्त लोगो ने लात घुसों व लाठी डंडे से मुझे मारने लगे। जब बीच बचाव करने आये मेरे ससुर राम प्रसाद आए तब लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया।