Breaking News
Home / Latest / वाराणसी। श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति ने निकली काशी से कश्मीर तक की बाईक सदभावना रैली

वाराणसी। श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति ने निकली काशी से कश्मीर तक की बाईक सदभावना रैली

संवाददाता
जयप्रकाश सिंह
वाराणसी (28 जून)। श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समित की ओर से शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकाली गयी। यह रैली काशी से कश्मीर तक सदभावना यात्रा के रूप में निकाली गई है। संस्था के कार्यकर्ता बाइक रैली निकाल कर शिव भक्तो को जागरूक करते हुए विश्व शांति और भारत की समृद्वि की कामना करने का काम करते हैं। विश्व शांति के लिए निकाली गई बाइक रैली लक्सा स्थित जसलोक होटल से उठकर गिरजाघर, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, होते हुए कैंट स्टेशन पहुँची। श्री बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह बंटी ने बताया की विगत 19 वर्षो से हम लोग काशी से कश्मीर तक सदभाना यात्रा निकलते है। बताया कि रैली से लोगों में भाईचारा का सन्देश लोगों के बीच पहुंचाने का कार्य करती है। संस्था द्वारा अमरनाथ यात्रा के दौरान अनवरत विशाल भंडारा एवं सेवा शिविर का आयोजन चंदनबाड़ी कश्मीर मे लगाता है। इस वर्ष भी बाबा भोले के आशीर्वाद से आगामी 1 जुलाई 5 अगस्त तक हमारी सेवा चलेगी। जिसमें संस्था द्वारा सुबह के नाश्ते दोपहर एव रात्रि का भोजन तथा 300 यात्रियों के ठहरने की सुरक्षित एव समुचित व्यवस्था किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!