जौनपुर(26जून)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर में चोरों ने सिपाही के आवास में घुसकर आवास से हजारों रुपये नगदी समेत सामान उठा ले गए।
कास्टेबल अरूण यादव पुलिस लाइन के ब्लाक जेएम में पूरे परिवार के साथ रहते है। वे 23 जून को छुट्टी लेकर पूरे परिवार के साथ गांव गये हुए थे। आज शाम वापस लौटे। बाहर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर गये तो आलमारी टूटी हुई थीं उसमें रखा 62 हजार रूपये नगद और करीब ढ़ाई लाख मूल्य के जेवर गायब थे। यह नजारा देखकर सिपाही के पैरो तले जमीन ही खिसक ग ई। सूचना मिलने पर लाइनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।