Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी के कटवार में जानलेवा बना साड़ का आतंक, 15 घायल

जौनपुर। बरसठी के कटवार में जानलेवा बना साड़ का आतंक, 15 घायल

जौनपुर (26जून)। बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार में एक जानलेवा साड़ के आतंक से जनता परेशान हैं। अभी तक 15 लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर चुका है। बीती रात दो लोगों को साड़ ने घायल कर दिया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना क्षेत्र के कटवार बाजार, धरिकापुर, आदमपुर, सहरमा गांव में पिछले कई माह से एक साड़ का आतंक बना हुआ। साड़ के आतंक से कोई भी किसान अपने खेतों में जाने से कतरा रहा है।बीती रात साढ़े ने बब्बू गौड़ 26, विवेक कन्नौजिया को साड़ी ने खेत में दौड़ा दौड़ाकर घायल कर दिया है। सांड की हालत यह है कि धीरे से आम आदमी के पास पहुंचता है उसके बाद उसके ऊपर हमला कर देता है। जब तक आम आदमी संभलता है तब तक और कई बार हमला कर चुका होता है जिसके बाद कोई जमीन से नीचे गिरने के बाद उठ नहीं पाता। अब तक छः माह में साड़ ने धरिकापुर में नीता विश्वकर्मा 45, पिंटू विश्वकर्मा 30, विवेक पाल 20 और कटवार गांव के कुंदन विश्वकर्मा 35, प्यारेलाल पाठक 40, रवि पाल 26, सहित करीब 15 की संख्या में लोगों को मार चुका है सभी इलाज करा कर साड़ से बचने की कोशिश करते रहते हैं। इसकी शिकायत समाजसेवी प्रधान शेषनाथ यादव ने वन विभाग के अधिकारियों से कई बार किया लेकिन अभी तक कोई साड़ को पकड़ने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!