जौनपुर (26जून)। बरसठी थाना क्षेत्र की बारीगांव निवासी एक विवाहिता ने दहेज के कारण ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत 6 के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बारीगांव निवासी लड़की ज्योति उर्फ काजल ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आरोप लगाया कि मेरे पिता त्रिभुवन शुक्ल अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज में बाइक, टीवी फ्रीज अंगूठी, चैन आदि सामान देकर हिन्दू रीति रिवाज से बदलापुर के अनीश के साथ वर्ष 2018 में शादी की थी। शादी के आठ माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज मे डेढ़ लाख रुपया कम मिलने पर आये दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। बताया कि ससुराल वालों ने मंगलवार को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके पहुँचने के बाद परिजन लड़की की बात सुन कर उसे थाने लेकर पहुँचे। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति अनीश कुमार, जेठ मनीष, जेठानी मनीषा, सास पुष्पा देवी, ससुर मार्कण्डेय एवं अगुआ रामधारी मिश्र के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में विवाहिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज