जौनपुर (26जून)। शाहगंज राजकीय पुरुष चिकित्सालय के सरकारी आवास में रविवार की रात लैब टेक्नीशियन की हत्या के बाद लूटकर भाग रहे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पकड़े गये एक आरोपी का बुधवार को पुलिस ने चालान न्यायालय भेजा।
बताया जाता है कि बलिया जनपद के कोतवाली क्षेत्र के भृगुनाथ मंदिर निवासी व राजकीय पुरुष चिकित्सालय में तैनात लैब टेक्नीशियन के आवास पर रविवार की रात उनके तीन साथियों ने छककर शराब पिया। अपराधिक पृष्ठभूमि वाले साथियों का ईमान डोला तो तीनों ने मिलकर अजय कुमार का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आल्मारी से नगदी, जेवरात व कीमती सामान लूटकर बाहर से दरवाजे में ताला लगाकर भाग रहे थे। परिसर में अन्य कर्मचारियों की नजर जब संदिग्धों पर पड़ी तो लोगों ने पूछताछ शुरु किया। एक आरोपी को कर्मचारी पकड़कर पिटाई शुरु किये वहीं मौका पाकर दो साथी फरार होने में सफल हो गये। पकड़े गये आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मृतक अजय कुमार के पुत्र रणविजय की तहरीर पर पुलिस ने बुलेट गौतम पुत्र बसंतलाल निवासी कोरवलिया भादी, महताब पुत्र जहूर निवासी मोहल्ला हुसैनगंज मेनरोड व रोहित सेठ पुत्र भगौती निवासी ताखा पूरब पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। घटना के बाद से पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी फरार हत्यारोपी हत्थे नही चढ़ सके। बुधवार को प्रेसनोट के माध्यम से कोतवाली पुलिस ने आरोपित रोहित सेठ को सुबह पांच बजे रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने व उसकी निशानदेही पर लूटा गया एक ब्रीफकेस बरामद किया। जिसमें 25 हजार 525 रुपये नगदी के अलावा सोने चांदी के जेवरात व कपड़े आदि बरामद करने का दावा किया। फिलहाल पुलिस ने घटना के कारणों का खुलासा नही किया।