जौनपुर (26जून)। खुटहन क्षेत्र के फिरोजपुर गांव मे बुधवार की सुबह फावडे़ से खेत का मेड़ बांध रहा एक बृद्ध किसान बादलो की तेज गर्जना से बेहोश हो गया। परिजन आनन फानन मे उसे शाहगंज एक निजी चिकित्सालय ले गये। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव वापस घर लाकर उसका अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया।
गांव निवासी लोटो पाल (65) बुधवार की सुबह खेत का मेड़ बांध रहा था। तभी अचानक आसमान मे काले बादल तेज गर्जन के साथ घिरने लगा। आसमान से हुई तेज गर्जना से वृद्ध वहीं खेत मे बेहोश होकर गिर गया। परिजन उपचार हेतु शाहगंज ले गये। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार के लोगों का कहना है कि उनके हार्ट की दवा चल रही थी। मना करने के बाद भी खेत मे चले गये।