जौनपुर (26जून)। सुजानगंज थाना क्षेत्र के दीपकपुर न्योरहा मार्ग पर बुधवार की शाम एक व्यक्ति को तमंचे से घायल कर दो युवकों ने 12 हजार रुपये छीनकर भाग लिए। सूचना पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को गिडीहुली निवासी राम बहाल(46) बाइक से अपने घर जा रहे थे रास्ते मे न्योरहा मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों ने तमंचा की मुठिया से वॉर कर दिया जोरदार वार से वह गिर गए और दोनों युवक 12 हजार रुपये लेकर भाग गए। चोटहिल राम बहाल को स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया गया जहाँ उनका इलाज चालु है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।