जौनपुर (26जून)। मड़ियाहूं स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज स्थित ब्रह्मबाबा के पास बुधवार की शाम मारपीट में जिला अस्पताल से मेडिकल कराकर ऑटो से लौट रहे चाचा भतीजे पर तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन युवकों ने तमंचे से फायर कर जान से मारने की कोशिश की। गोली नहीं लगने पर हमलावर लोहे की रॉड से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों को अपनी तरफ आता देख सभी हमलावर बाइक से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के असवां फदुलहा गांव निवासी राजेश यादव व राजनाथ यादव से चकरोड के विवाद को लेकर मंगलवार को गांव के कुछ लोगो से मारपीट हो गई थी। जिसमें राजेश व राजनाथ को चोटे आई थी। जिनका रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा था वहां से एक्सरे हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया था। सभी बुधवार की शाम ऑटो से मेडिकल कराकर वापस लौट रहे थे। राजनाथ बताया कि कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज पहुंचा कि पहले से ही घात लगाए तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली नहीं लगने पर उन्होंने हम लोगों को रॉड आदि से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों को आता देख वे लोग बाइक से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मारपीट की घटना है मामले की जांच की जा रही है।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में आधा दर्जन युवकों ने चाचा-भतीजे पर झोंका तमंचे से फायर, सदर भर्ती