जौनपुर (26जून)। जिलाधिकारी जौनपुर अरविन्द मलप्पा बंगारी ने अवगत कराया है कि उनके न्यायालय में लंबित धारा 3 जी (5) राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 से सम्बन्धित ग्राम रेहटी व महिमापुर परगना बयालसी तहसील केराकत जिला जौनपुर के लंबित वादों की सुनवाई हेतु 27 जून 2019 की तिथि नियत की गयी है, जिसका निस्तारण मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण कर पक्षों को सुनकर किया जायेगा। इस सम्बन्ध में ग्राम रेहटी परगना बयालसी तहसील केराकत जौनपुर से संबंधित वादों की सुनवाई 27 जून को समय मध्यान्ह 12ः00 बजे से प्राथमिक पाठशाला रेहटी एवं ग्राम महिमापुर परगना बयालसी तहसील केराकत जिला जौनपुर से संबंधित वादों की सुनवाई 27 जून को समय अपरान्ह 2ः00 बजे से प्राथमिक पाठशाला महिमापुर में की जायेगी। उक्त ग्रामों से संबंधित सभी काश्तकारों को सूचित किया जाता है कि वे नियत तिथि को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।