Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। केराकत में ग्राम सेक्रेटरी वर्षों से है तैनात, विकास में शासन के नियम कानून को दिखा रहे ठेंगा

जौनपुर। केराकत में ग्राम सेक्रेटरी वर्षों से है तैनात, विकास में शासन के नियम कानून को दिखा रहे ठेंगा

जौनपुर(26जून)। केराकत विकास खंड में क्षेत्र ग्राम सेक्रेटरी शासन के मनसा के विपरित नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए 10-15 वर्षों से कुंडली मार एक ही जगह तैनात है। जिसके कारण गांवों में मनमानी के साथ मानो शासन का सिस्टम भी बौना सिद्ध होता नजर आ रहा है।
केराकत क्षेत्र में कई सेक्रेटरी 10 से 15 वर्षों से एक ही विकासखंड में तैनात हैं। हस्तांन्तरण के बावजूद जुगाड़ू लगाकर पुनः यही रह जाते है पता नहीं आखिर किस खजाने की सुरक्षा में लगे हुए हैं कि क्षेत्र छोड़कर नहीं जाना चाहते। ऐसे भी ग्राम सेक्रेटरी है जिसका अनियमितता में वेतन तक रोक दिया गया है फिर भी न जाने क्यों इस स्थान को छोड़कर जाने का नाम ही नहीं लेते। ट्रांसफर हो जाने के बावजूद एक महीने अपनी सेवा दूसरे जगह देने क बाद फिर से मानो उल्टे कदम वापस आकर बैठ जा रहे हैं। वही कुछ स्थानीय निवासी सेक्रेटरी ऐसे हैं वह गांवों में राजनीति करने से बाज नहीं आते जनहित के अनुरूप कार्य करने में उनके कदम व कलम रुक जाते हैं। ऐसे में आम जनमानस किससे विकास की उम्मीदें करें। ऐसे सेक्रेटरी पार्टीगत राजनीति करके विकास भी अवरूद्ध करने में कसर नहीं छोड़ते। यहां के सेक्रेटरी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के सारी योजनाओं को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब देखना यह है कि शासन का सिस्टम इनको कैसे प्रबंधित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!