Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में हाईटेक शौचालय के मैले से क्षेत्र हुआ बदबूदार, लाखों की लागत से शौचालय बना शोपीस

जौनपुर। मड़ियाहूं में हाईटेक शौचालय के मैले से क्षेत्र हुआ बदबूदार, लाखों की लागत से शौचालय बना शोपीस

नसीम अहमद की रिपोर्ट

जौनपुर (24जून)। मड़ियाहूँ नगर पंचायत के खैरूद्दीनगंज के वार्ड गंज पश्चिमी में बने लाखों रुपए की लागत से हाईटेक शौचालय एक वर्ष पांच माह में ही टूटकर बिखर गया है। खुले में शौच से मुक्त के लिए 14वें वित्त आयोग से हाईटेक स्वच्छ शौचालय सदर गंज पश्चिमी में सात सीटर महिला व पुरूष का लगभग बीस लाख रुपए की लागत से बना कर जनता को द चार फरवरी 2018 को सौंपा गया था। जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री नगर विकास गिरीश चंद यादव ने किया था। विगत छः माह से शौचालय की सारे टोटी टूटे पड़े हुए हैं। शौचालय का पानी दिन भर बहता रहता है। शौच करके के धोने के लिए कोई भी डिब्बा भी नहीं रखा गया है। गीजर खराब पड़े हुए हैं। आरो वाटर कूलर सहित फ्रिज खराब हालत में पड़ी हुई है। उस पर कपड़ा सुखाया जा रहा है। इस शौचालय की देखरेख करने वाले सफाई कर्मी देवराज ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पांच माह पहले नई फ्रिज यहां से उठा ले गया और उसके स्थान पर पुरानी आरो कोल्ड वाटर फ्रिज रख दिया जो कभी चालू ही नहीं हो सकी। जिसकी शिकायत मैंने अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष पति से मौखिक रूप से किया था पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही फ्रिज ही बदली गयी। शनिवार को ईओ व अध्यक्ष पति आये थे पुन: सारे समस्सयाओ से अवगत कराया।भोजन करने घर जाते समय मैं शौचालय में ताला बंद करके जाता हूँ। क्योंकि पानी रूकने की ब्यवस्था नहीं है। टोटी सारे खराब पड़े हैं ।और न ही मुझे सफाई करने के लिये केमिकल दिया जाता है। 300 ली0 की टंकी होने के कारण पानी स्टोर करने की क्षमता भी कम है। मोहल्ले की सुनीता देवी, रानी देवी ,ने बताया शौचालय का पाइप हम लोगों के नाली की तरफ से जोड़ दिया गया है जिससे नाली में मैला भरा रहता है। जिसके दुर्गंध से हम लोग को घरों में रहना दुश्वार हो गया है। शौचालय में पानी न रहने के कारण दूर-दराज के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन पकड़ने वाले यात्री यदा-कदा यहां शौच के लिए आते रहते हैं। इस सम्बंध जब अधिशासी अधिकारी से मोबाइल से सम्पर्क करके पूछने की कोशिश गयी तो बेल जाती रहा फोन नहीं उठा।इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष के फोन की घंटी बजती रही पर नहीं उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!