Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर की चंदौकी गांव का हाइकोर्ट के आदेश पर शनिवार को हुई जांच, मिली खामियां

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर की चंदौकी गांव का हाइकोर्ट के आदेश पर शनिवार को हुई जांच, मिली खामियां

जौनपुर (22 जून)। मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के ग्राम चन्दौकी में शनिवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत पर गांव की जांच करने पहुंचे। जांच में काफी कमियां दिखी जिसको अधिकारी ने ग्रामीणों से बयान लेकर लिखित में रख लिया है।
बता दें कि चंदौकी गांव के के आधा दर्जन ग्रामीणों एवं पूर्व ग्राम प्रधान लाल बहादुर पटेल ने शिकायत किया था कि गांव में व्यापक पैमाने पर शौचालय, खड़ंजा विद्यालय के बाउंड्रीवॉल, मिट्टी की भराई से लेकर अन्य योजनाओं में घपलें बाजी हुआ है। लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों की एक नहीं सुनी और मामले की लीपापोती करने में जुटी रही तब पूर्व ग्राम प्रधान ने हाईकोर्ट की शरण लिया हाईकोर्ट के आदेश पर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अधिकारी शिवकुमार यादव ने ग्राम सभा चन्दौकी मे शौचालय ,खडंजा निर्माण विद्यालय के बाउन्ड्रीवाल, विद्यालय की मिट्टी की भराई, मनरेगा मे फर्जी मजदूरों के नाम भुगतान, आंगनवाड़ी निर्माण, राशन कार्ड मे धांधली, सहित दर्जनों ग्राम विकास कार्यो की जांच शनिवार को किए। जांच मे जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अधिकारी शिव कुमार यादव ने बिंदुवार स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण मे अधिकांश शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। दर्जनों ऐसे लाभार्थी मिले जिनके खाते मे पूरा पैसा बारह हजार दे दिया गया उनका शौचालय का निर्माण कार्य अभी तक शुरू ही नही हुआ। दर्जनों ऐसे लाभार्थी मिले किसी को चार हजार, तो किसी को दस हजार मिले। जिन लाभार्थी ने शौचालय बनवा लिया उनके खाते मे पैसा नही दिया गया। इसी तरह खडंजा निर्माण मे भी धांधली की गयी हैं। विद्यालय की बाउन्ड्रीवाल मे व गेट रंगाई मे ब्यापक पैमाने पर धांधली हुई प्रतीत होता है। शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थी के खाते मे भेजे गए पैसे नौ माह बीत रहे है आज तक शौचालय नही बना। ग्रामसभा सदस्य हीरालाल, इंद्रबहादुर्, विनोदकुमार, मनोरमा, मेवालाल, गुरिया, ने हलफनामा देकर बताया ग्रांसभा की खुली बैठक नही होती। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी अपने घर मे संपूर्ण प्रस्ताव बनाकर कार्यवाही कर लेते है ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से जांच अधिकारी ने खुली बैठक की कार्यवाही रजिस्टर मांगा तो नही दिखा सके।इस संबंध मे जांच अधिकारी जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अधिकारी शिव कुमार यादव ने कहा जांच मे दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी। इस अवसर पर अवर अभियंता राहुल ,ग्रामविकास अधिकारी सुरेंद्र ,ग्रामप्रधान ,दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!