Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में हाईटेंशन खम्बा 220 वोल्ट तार पर गिरा, बड़ा हादसा टला

जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में हाईटेंशन खम्बा 220 वोल्ट तार पर गिरा, बड़ा हादसा टला

जौनपुर(22जून)। मड़ियाहूं बाईपास रेलवे फाटक के पास शनिवार को बिजली का खम्बा अचानक गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया।


मड़ियाहूं नगर के बाईपास पर विद्युत सप्लाई के लिए 11 हजार बोल्ट का खम्बा जो रोड के किनारे दो वर्ष पहले गड़ा हुआ है। लेकिन दो वर्ष में ही जंग खाकर खंबा अचानक सुबह लगभग 6:00 बजे बगल से 440 बोल्ट का तार गुजरा था उसी तार पर जा गिरा। 11 हजार बोल्ट का खंबा अगर रोड पर गिरता तो बड़ी हादसा होने से कोई नहीं टाल सकता था। बता दें कि नगर में जो भी लोहे के पोल लगे हुए हैं वह लगभग जर्जर अवस्था में है। प्रश्न यह उठता है कि दो वर्ष में ही खंबा जंग खाकर गिरना इसका मतलब खंबे मानक के अनुसार नहीं लगे है। जांच में यह भी देखने लायक है कि खम्बे का गेज पतला है या मोटा। इसकी जांच होनी चाहिए और संबंधित विभाग व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की भी जरूरत है। शनिवार की सुबह जब खंबा ठीक किया जा रहा था तो मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी एसडीओ व जेई मौके पर कोई नहीं थे। विद्युत विभाग के कर्मचारी निसार अहमद वह संविदा कर्मचारी वह नगर पंचायत कर्मचारी ही मौके पर थे। खंबे को सीधा करके बगल के मकान में रस्सी से बांध दिया गया है। और रस्सी के सहारे ही खम्मा लटक रहा है और विद्युत सप्लाई चालू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि नगर में इस तरह से जर्जर खंभे कई है कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा इसलिए नगर में लोहे के जितने खंबे लगे हैं उसकी जांच करके जो खंबे खराब हो गए हैं उसके तत्काल बदला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!