Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुंबई से कमाकर मड़ियाहूं घर आ रहा युवक जंघई से लापता, परिजन अनहोनी को लेकर संशकित

जौनपुर। मुंबई से कमाकर मड़ियाहूं घर आ रहा युवक जंघई से लापता, परिजन अनहोनी को लेकर संशकित

जौनपुर (22जून)। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के अलावा गांव का युवक मुंबई से कमाकर गांव आ रहा था जो जंघई बाजार से लापता हो गया है। जिसके कारण परिजनों में किसी अनहोनी को लेकर दहशत बनी हुई है। युवक जंघई रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद परिजनों से शीघ्र घर पहुंचने के लिए पत्नी से मोबाइल पर बात भी किया था। जिसके कारण परिजन युवक के घर नहीं पहुंचने पर अपहरण अथवा हत्या की आशंका जताकर दहशत में हैं।
जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कनवा निवासी दीवानी के अधिवक्ता अखिलेश कुमार दुबे का भतीजा शैलेश कुमार रोजी रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई में रहकर इन्टिरियल का काम करवाता था। शुक्रवार को कामायनी एक्सप्रेस से जंघई उतर कर अपने पत्नी से मोबाईल पर बात कर बताया कि मै जंघई उतर गया हूं और ट्रेन के सफर में एक मित्र भी मिल गये हैं। उनके रिश्तेदार का बोलेरो है जो मड़ियाहूं होकर सिकरारा जाएंगे। उन्हीं के साथ आ रहा हूं। इतना सुनते ही पत्नी का माथा ठनका तो पति शैलेश से पूछा कि क्या उन्हें अच्छी तरह जानते हैं। उनकी क्या बिरादरी है लेकिन शैलेस इस बात को नजरअंदाज कर दिया और उसके बाद फोन काट दिया। जिसका आडियो रिकार्डिंग भी संदेश 24 न्यूज़ के पास है। उसके बाद परिवारीजन पूरी रात शैलेश का इंतजार करते रहे लेकिन समाचार लिखे जाने तक शनिवार की 11:00 बजे तक घर नहीं पहुंचा जिसको लेकर परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पत्नी को आशंका है कि कहीं शैलेश जहरखुरानी के चक्कर में फंसकर उनका अपहरण कर लिया गया होगा अथवा उन्हें मारकर कहीं फेंक दिया गया होगा। वहीं अधिवक्ता अखिलेश दुबे का कहना है कि निश्चित ही मेरे भतीजे के साथ कोई अनहोनी हुई है। पत्नी से बात होने के बाद थोड़ी देर बाद शैलेश का मोबाइल स्वीच आफ हो गया जो अभी तक बंद है। फिलहाल परिजन जंघई से लेकर मड़ियाहूं तक शैलेश की खोजबीन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!