बरसठी। थाना क्षेत्र मे रसोई गैस के रिफलिंग का अवैध धन्धा जोरों से फल फूल रहा है। कारोबारी गैस एजेंसियों से सम्पर्क कर सिलेंडरों की भी ब्रिक्री कर रहे हैं। उसमें भी दो से तीन किलो गैस निकालकर बेच दे रहे हैं।
स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध गैस सिलेंडरों से रिफलिंग का काम तेजी से चल रहा है। जिसके कारण गैस ग्राहकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहाहै। बुधवार को कटवार मे एक गैस कारोबारी की दुकान से महिला शांति देवी पत्नी स्वर्गीय फूलचंद ने गैस सिलेंडर का बाटला लिया जिसमें घर ले जाने के बाद तौलने पर 3 किलो गैस कम निकला। महिला ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाकर कम तौल को दिखाया और लिखित शिकायत दिया जिस पर पुलिस ने तुरंत कारोबारी को पकड़ कर थाने ले गई पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक और कारोबारी को पकड़ कर थाने लाई और महिला को भरोसा दिया कि आप घर जाओ मै एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दूंगा लेकिन गुरुवार तक पुलिस न तो जेल भेजा और न हीं कारोबारी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया कारोबारी को छोड़ दिया जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है।
Home / मनोरंजन / जौनपुर। बरसठी के कटवार बाजार में गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। पुलिस मौन।