जौनपुर (21 जून)। मुफ्तीगंज विकास खंड में स्थित सीएचसी का प्रमुख सचिव ने शुक्रवार को एक घंटे तक निरीक्षण किया। उन्होने पहले साफ सफाई देखी। पैथालाजी विभाग की जांच किया।
उसके बाद माइनर ओटी में खाट में लगी जंग पर सीएचसी के प्रभारी को निर्देश दिया कि इसकी पेंटिंग करवा दो जिससे स्वच्छ रहेगा। लाइट पर ध्यान दिया आपरेशन ओटी को सुचार रूप से चलाने का निर्देश दिया और सीएमओ को निर्देशित किये कि एक सर्जन डाक्टर को जरूर लगायें।
उन्होने यह भी जांच की जो महिला मरीज भर्ती है कूलर चल रहा है तो उसमें पानी है कि नहीं है। मरीजों के साथ आये उनके तामीरदार को उनको बैठने के लिए ब्यवस्था है कि नहीं। शौचालय में ताला बंद था उसको हमेशा खुला रखने का निर्देश दिया।
बच्चा पैदा होने पर महिलाओं को दूध व फूड देने को निर्देशित किए। हास्पिटल को और बेहतरीन करने के लिए सीएमओ और प्रभारी को निर्देशित किए।
इस अवसर पर उनके साथ जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली भी रहे।