जौनपुर (21जून)। केराकत कोतवाली की क्षेत्र के नारायणपुर बैरिया गांव में परिवारिक कलह से क्षुब्ध 40वर्षीय युवक ने जहर खा लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने सीएचसी मुफ्तीगंज पर ले गये। डाक्टर ने हालत नाजुक देख जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया।
केराकत कोतवाली के नरायन पुर बैरिया निवासी चन्द्रप्रकाश यादव 40 ने परिवारिक कलह से उब कर आत्महत्या करने की ठानी और उसने जहर खा लिया। जब उसकी हालत नाजुक होने लगी तो परिवार वालों ने सीएचसी मुफ्तीगंज पर ले गये डाक्टरों ने हालत नाजुक देख जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज हो रहा है।
Home / Latest / जौनपुर। केराकत में युवक ने परिवारिक के कलह से खाया जहर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर