जौनपुर (21जून)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला सिपाह मे कल देर शाम निर्माणाधीन मकान से गिरकर मकान मालिक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सिपाह मुहल्ला निवासी अफरोज अंसारी (50) का मुहल्ले में ही कास्मेटिक की थोक दूकान है। दूकान के पास ही वह कई महीनों से अपना नया मकान बनवा रहे है। कल देर शाम वह छत के बारजे पर कुर्सी लगाकर मजदूरों का काम देख रहे थे। अचानक कुर्सी का पाया टेढ़ा हो गया और वह अनियन्त्रित हो गये जब तक वह संभलने की कोशिश करते तब तक वह छत के नीचे सड़क पर आ गिरे। जिससे सिर मे गम्भीर चोटे आई आसपास के लोग फौरन वाहन मे लादकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले जाने की कोशिश कर रहे थे तब तक उनकी मृत्यु हो गई। अचानक हुए हादसे से घर व मुहल्ले मे कोहराम मच गया।