जौनपुर(20 जून)। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय के चयन में जौनपुर के 16 विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित किया गया। राइट-अप, पीपीटी व साक्षात्कार वीडियो इत्यादि का समिति द्वारा मूल्यांकन कराने के पश्चात 84 विद्यालयों एवं उनसे सम्बन्धित अध्यापकों की सूची आज संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गई। चयनित सूची में सबसे अधिक सिकरारा व बरसठी ब्लाक के तीन- तीन विद्यालय चयनित हुए।
सिकरारा ब्लाक के चयनित विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर, प्राथमिक विद्यालय लखेसर व प्राथमिक विद्यालय सुरुआरपट्टी का चयन हुआ है। जबकि बरसठी ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय बेलौना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भन्नौर, प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर का चयन हुआ है। जिले की सूची में करंजाकला ब्लाक दूसरे नम्बर पर है। यहां से प्राथमिक विद्यालय सिद्दीकपुर, अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय लाडलेपुर का चयन हुआ है। धर्मापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पंचहटिया, बदलापुर से अभिनव अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार, महाराजगंज से अभिनव अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय डोमपुर, सुइथाकला से पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशरफाबाद, शाहगंज से प्राथमिक विद्यालय सबरहद, मड़ियाहूं से कन्या प्राथमिक विद्यालय सुदनीपुर, सिरकोनी से अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय चकताली, केराकत से पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरियारी शामिल है।
इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर का चयन हुआ है। जिसके लिए वहाँ के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सिंह को मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा ने आईसीटी व नामांकन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत कर चुके है। सत्र 2017-18 में यहाँ नामांकन संख्या मात्र 63 थी जो कि वर्तमान सत्र में बढ़कर 214 हो गई है। यह विद्यालय प्रोजेक्टर, लैपटॉप, कंप्यूटर, साउंड सिस्टम डेस्क बेंच सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है।जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि पुरस्कार की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह ने फोन से बधाई देते हुए अवगत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने भी बधाई दी। इसका श्रेय उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी के साथ साथ अपने अध्यापकों को दिया। बताया कि यह सभी अच्छे कार्य के लिए समय समय पर प्रेरित किया। सिरकोनी ब्लाक की प्राथमिक विद्यालय चकताली की प्रधानाध्यापिका उषा सिंह ने बताया विद्यालय में स्मार्ट क्लास , अनेको प्रकार के नवाचार जैसे -ज्वालामुखी का मॉडल , हार्ट मॉडल , भारत का थ्री डी मैप , हारबेरियम इत्यादि कार्य तथा कैविनेट का गठन , अनेकोनेक गतिविधियां एवम विद्यालय के सभी सहयोगियों का टीम भावना से कार्य करना तथा समाज के सक्रिय सहयोग जिसमे डेस्क ब्रेंच की व्यवस्था आदि से विद्यालय का चयन उत्कृष्ट विद्यालय के लिए हुआ है ।