जौनपुर(20 जून)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कादीपुर दरगाह गाँव में दलित बस्ती में मंगलवार को बारात आई थी जिसमें आर्केस्टा में गाने के दौरान छेड़खानी को लेकर मुस्लिम समुदाय के दबंगो को घरातियों व बरातियों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दिया था। जिसके विरोध में गुरुवार को फिर गाँव के लोगों को मुस्लिम समुदाय के दबंगो ने दलित समुदाय के लोगों को रामनगर ब्लाक से घर जाते समय पहले से घात लगाकर शाम क़रीब 8 बजे सहनु गौतम व उनके लड़के प्रमोद गौतम को बुरी तरह पिटकर घायल कर दिया। पिटाई की सूचना पाते ही दलित समुदाय के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर जुट गए व मुस्लिम बस्ती में हमला करने को तैयार हो गये। सूचना पाते ही नेवढ़िया पुलिस मौक़े पर पहुँच कर किसी तरह बड़ीं अप्रिय घटना को होने से सम्भालने में जुट गई। बावजूद एक पक्ष के लोग गुट बनाकर मारपीट उतारू हैं। पुलिस के इस आश्वासन पर कि त्वरित कार्यवाही की जायेगी फिर भी नहीं मान रहे हैं। दलितों के आक्रोश को देखते हुए एवं बढती भीड़ देखकर थानाध्यक्ष नेवढ़िया वंशबहादुर सिंह ने सर्किल के सभी थाने की फ़ोर्स समेत एक कम्पनी पीएससी बुला लिया है। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अवधेश कुमार शुक्ला ने बताया कि स्थिति नियंत्रित में है। सभी दोषियों के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही की जाएगी।