जौनपुर 20 जून जनपद के तमाम इलाकों के गांव में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है लेकिन सफाई कर्मी ब्लॉक पर बैठकर मौज मस्ती करते रहते हैं और गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है यह सफाई कर्मी बिना काम किए ही महीने का हजारों रुपए तनख्वाह लेकर मजे कर रहे हैं लेकिन शासन ने अब इन सफाई कर्मियों के लापरवाही उजागर होने पर इन से काम लेने की ठान ली है इस सिलसिले में 30 जून को मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि जनपद में राजस्व ग्रामों में तैनात सफाईकर्मियों अपने तैनाती के राजस्व ग्राम में नियमित रुप से ड्यूटी पर उपस्थित होकर यदि साफ-सफाई नहीं कर रहे है तो इसके सम्बन्ध में जनपद स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रुप के दूरभाष संख्या – 05452-260091, 260081 एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के दूरभाष नम्बर 05452-260501 पर शिकायत/सूचित किया जा सकता है।