जौनपुर (20 जून)। जनपद में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन जनपद के विभिन्न स्थानों एआरटीओ कार्यालय, रोडवेज परिसर, रेलवे स्टेशन स्थानों पर नुक्कड नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को सीट बेल्ट व हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों को होने वाले नुकसान के बारे मेें संदेश दिया गया। उक्त के साथ-साथ सड़क सुरक्षा सम्बन्धी उपयों व नियमों का पालन किये जाने की जानकारी दी गई तथा उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम से हजारों लोग सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी से लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज, केसरी नन्दन, एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन), यूबी सिंह एवं कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जय सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, के साथ कार्यालय के सभी प्रवर्तन सिपाही आदि लोग मैजूद रहे।