जौनपुर (20 जून)मड़ियाहूं तहसील स्थित सीएचसी पर गुरुवार की दोपहर एनम और उसके पति द्वारा सीएचसी पर तैनात बाबू को कार्यालय में घुसकर दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा गया। बाबू को दौड़ा-दौड़ा कर मारे जाने से अस्पताल परिसर में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और मरीज के साथ तीमारदार दहशत में आ गए बाद में अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया तब तक बाबू सिर्फ फूट जाने और अन्य शरीर के हिस्सों में घाव लगने से खून से लथपथ हो गया। लोगों द्वारा बाबू को समझाने पर डर के मारे कोई केस करने थाने नहीं गया। जिससे एनम और उसके पति का मनोबल बढ़ गया।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा पर तैनात नवीन भटनागर क्लर्क बाबू है। बताया जाता है कि 2 दिन बाद सीएचसी पर ऑडिट होना है उसी के सिलसिले में नवीन बाबू अपने कार्यालय में बैठकर आडिट के कागजात तैयार कर रहा था। तभी रामपुर नद्दी गांव में तैनात एनम दलित जाति की इंदू देवी अपने पति के साथ सीएचसी पर पहुंचकर अपने पति को बाहर खड़ा करा दिया। उसके बाद नवीन बाबू के कार्यालय में पहुंचकर किसी कागजात के बारे में जानकारी चाही। जब बाबू ने कहा कि मैं ऑडिट की पेपर तैयार कर रहा हूं बाद में आइएगा तो यह नम आग बबूला हो गई और बाहर से अपने पति को बुला लिया जिसको लेकर दोनों कहासुनी करने लगे। पति गुस्से मे तमतमाया ऑफिस के अंदर पहुंचा और बाबू की पिटाई कर मेज पर रखे कागजात आदि को फाड़ दिया। जिससे बाबू के नाक से खून गिरने लगा बाबू अपना कार्यालय छोड़कर गैलरी की तरफ भागा लेकिन एनम का पति उसे दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई करता रहा। बाबू की पिटाई से अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गया मरीज से लेकर तीमारदार तक दशक में आकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। किसी तरह बीच बचाओ लोगों द्वारा करने पर एनम की पति का गुस्सा शांत हुआ। बाबू ने एनम के पति दलित होने के कारण घटना की शिकायत कोतवाली में नहीं किया। इस संबंध में अधीक्षक डॉ एमएस यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में मारपीट की जानकारी मिली है पता लगाकर दोषी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं सीएचसी के क्लर्क की दलित एनम के पति ने दौड़ा-दौड़ा पिटा, मरीजों में दहशत