जौनपुर( 20 जून)। जाफराबाद कस्बे में गुरुवार को उपजिलाधिकारी सदर ने अपने आकस्मिक जांच में सड़क पर अतिक्रमण किए गए व्यापारियों को चिन्हित कर आक्रमण हुए स्थानों को लाल निशान लगाकर खाली करने का निर्देश दिया।
उपजिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश अपने अधीनस्थ कर्मचारियों तहसीलदार ,नायब तहसीलदार, हल्का कानूनगो ,लेखपाल तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लेकर जफराबाद कस्बे में पीडब्ल्यूडी के सड़क की नाप कराकर अतिक्रमण हुए स्थानों को चिन्हित कर लाल निशान लगाया। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व जफराबाद नगर पंचायत के संजय सेठ ने अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट में रिट दाखिल की। हाईकोर्ट ने अतिक्रमण को खाली कराकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया लेकिन कुछ लोगों ने तो अतिक्रमण हटा लिया कुछ लोगों ने नहीं हटाया और पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क लेपन का कार्य करा दिया ।इसके बाद कस्बे के ही बसावन अग्रहरी ने दोबारा हाई कोर्ट में अतिक्रमण को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने पुन: जिलाधिकारी को चार सप्ताह का समय देते हुए निर्देशित किया कि चार सप्ताह में अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करें। उसी के तहत उपजिलाधिकारी ने आज हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया। उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण किए हुए लोगों से कहा कि दो दिन के अंदर अपने अतिक्रमण हटा दें नहीं तो उसके बाद उसको तोड़ दिया जाएगा। उप जिला अधिकारी ने बताया कि पुलिस फोर्स कम होने की वजह से आज तोड़ने की कार्रवाई नहीं हुई कुछ लोगों ने अधिकारी जब नाप के लाल निशान लगा कर चले गए तो उसको मिटा दिया।