जौनपुर (20 जून)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर गांव में बुधवार की रात आई बारात में नशे में धुत बारातियों एवं घरातियों में फरमाइशी गाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें बारातियों में तीन युवकों को चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ तब शादी की रस्म पूरी हो सकी।
बताया जाता है कि मड़ियाहूं क्षेत्र के काजीपुर गांव में त्रिभुवन यादव के यहां शाहीनपुर सिकरारा फतेहगंज से गौरी शंकर यादव अपने पुत्र प्रदीप कुमार यादव की बारात लेकर आए थे। लड़की पक्ष वालों का आरोप है कि द्वारचार के समय से ही कुछ बाराती महिलाओं व लड़कियों की तरफ देखकर छींटाकशी कर रहे थे। घराती बारातियों को मेहमान समझ कर समझाने के अलावा कुछ बोल नहीं रहे थे। बताया जाता है कि बारात में आए सभी ने युवक शराब के नशे में पूरी तरह से धुत थे। इसी दौरान जनवासे में आर्केस्ट्रा शुरू हुआ। वहां घराती बराती दोनों मौजूद थे। बारात पक्ष से बराबर फरमाइशी गाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। उसके बाद गाली गलौज शुरू हो गया बाद मे मारपीट होने लगी। जिसमें घरातियों ने बारात पक्ष के दूल्हे के परिवार के तीन लोगों को चोटे आई। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंच गई। तभी दूल्हे के पिता गौरी शंकर यादव ने शादी नहीं होने की बात कहकर मामले को और तनाव पूर्ण बना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस व गांव के बुजुर्गों ने बारात पक्ष के लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। तब जाकर देर रात शादी संपन्न होने के बाद सुबह दुल्हन की विदाई हो पायी।
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में नशे में धुत बारातियों और घरातियों में जमकर हुई मारपीट तीन घायल