जौनपुर (19जून)। रामपुर थाना पुलिस ने बीते तीन मई को असवां गांव से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बुधवार की सुबह पचवल गांव से बाईक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बाइक चोर के पास से उसके निशानदेही पर चोरी गई एक बाइक भी बरामद किया है।
बताया जाता है कि तीन मई की रात असवां गांव निवासी डॉक्टर रोशन सिंह के यहां शादी समारोह था जिसमें पल्सर बाइक दरवाजे के बाहर खड़ी कर लोग सो गए। इसी बीच मौका पाकर उनकी पल्सर गाड़ी को चोर चुरा ले गए थे। जिसका मुकदमा थाने में पंजीकृत किया गया था। तभी से पुलिस चोरी गई बाइक की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह थाने के एसआई कृष्ण मोहन एवं जमालापुर चौकी प्रभारी संतोष राय ने सिधवन पचवल बार्डर से 8.25 बजे सुबह एक व्यक्ति को चोरी गई बाइक लेकर भदोही जाते हुए दिखाई पड़ा। पुलिस ने तुरंत रोक कर उससे बाइक का कागजात मांग किया लेकिन वह का कागजात नहीं दिखा पाया जिसके कारण उसे बाइक समेत थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसने बाइक चोरी का होना बताया। पुलिस के पूछताछ में अपना नाम अमित सिंह पुत्र दिनकर सिंह निवासी भगौती दास थाना औराई जनपद भदोही बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने एक और साथी राजा बिन्द पुत्र इन्दर बिन्द निवासी ग्राम भाला थाना चौरी जनपद भदोही का भी नाम बताया। पुलिस ने बताया कि दोनों बाइक चोरी करने का ही काम करते हैं। जिसमें अमित सिंह पुत्र दिनकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। और उसके दूसरे साथी की तलाश पुलिस कर रही है।