जौनपुर(19 जून) केराकत के ग्रामीण इलाकों के सीधे साधे मरीजों को लूटने के लिए बिना लाइसेंस और मानक के चल रहे अस्पतालों और बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ तहसील प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को एसडीएम राकेश कुमार ने सरकी रोड पर कस्बे के सरायबीरू चौराहे के पास स्थित लाईफ लाईन प्राइवेट अस्पताल की जांच की।
जांच में अस्पताल नियम विरुद्ध चलता मिला। अस्पताल के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई है। मैनेजर ने मरीजों को आकर्षित करने के लिए अस्पताल के बाहर बोर्ड पर अनेक नामचीन डॉक्टरों डॉ. देवबन्द, डॉ आरके सलाहुद्दीन, डॉ लालबहादुर सिद्धार्थ, डॉ फरीदा सलमा, तथा डॉ जेड ए खान का नाम लिखा तो रखा है। लेकिन उन डॉक्टरों से अनुबंध का कोई कागजात नहीं दिखा पाया। एसडीएम ने अस्पताल के मैनेजर तथाकथित डॉक्टर, डॉ अरमान को सभी कागजात लेकर तीन दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान स्टेनों आदित्य त्रिपाठी समेत अनेक स्टाफ और पुलिस कर्मी मौजूद रहे। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य अस्पतालों के मैनेजरों में हड़कम्प मचा हुआ है।