जौनपुर (19 जून)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात जौनपुर रायबरेली हाइवे पर जहांसापुर गाँव के निकट खराब खड़ी ट्रक में बाइक सवार से पीछे से टक्कर मारने से बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवक की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।
बरसठी थाना बेलौना खुर्द गाँव निवासी भीम 25 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार अपनी बाइक से अपने रिश्तेदार सिकरारा थाना हरदुआ निवासी संदीप कुमार 24 वर्ष पुत्र बृजलाल के साथ मंगलवार को खाखोपुर बाजार में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। दोनों देर रात घर लौट रहे थे। अभी वह दोनो मछलीशहर कोतवाली के जहांसापुर गाँव के निकट पहुँचे थे की सड़क पर खराब खड़ी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चला रहे भीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संदीप को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहाँ से उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार दोपहर ईलाज के दौरान संदीप की भी मौत हो गई। कोतवाल पर्व कुमार ने जिला अस्पताल में मौत की पुष्टि की। कोतवाली पुलिस ने शव व ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।