जौनपुर (19जून)। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नेवढ़िया बाजार में बीती रात एक मनचले आशिक ने एकतरफा प्यार में अपने घर के कमरे में सो रही 17 वर्ष की छात्रा के ऊपर ज्वलनशील रसायन( तेजाब) फेंक दिया। जिससे छात्रा के बाल व उसका बिस्तर जल गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने में पंचायत कर रही थी। बाद में मुुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि स्थानीय बाजार की एक गैर बिरादरी की लड़की से नेवढ़िया बाजार निवासी शहाबुद्दीन 22 वर्ष का एक तरफा प्यार हो गया। युवक उससे शादी करने का हसीन सपने देखने लगा। लेकिन लड़की उससे कतराती रही। मंगलवार की रात एक तरफा प्यार में पागल युवक ने उसके घर पहुंच कर घर में घुस गया। और सो रही लड़की के ऊपर तेजाब फेंक दिया और भाग गया।तेजाब से छात्रा का बाल, मुंह और कपड़ा जल गया। छात्रा के परिजनों के शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।