मंगलवार की सुबह ड्राइवर ने वाहन स्वामी को दी चोरी होने की सूचना
जौनपुर (18 जून) हौसला बुलंद चोरों ने बीती रात घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं मंगलवार की सुबह चोरी की सूचना होने पर वाहन स्वामी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लगधरपुर गांव निवासी दिनेश पाल ड्राइवर का कार्य करता है। रोज की भांति सोमवार की देर रात दिनेश किसी बारात से लौट कर अपने घर के सामने ही बोलेरो गाड़ी खड़ी कर घर के अंदर सोने चला गया। वह मंगलवार की सुबह देखा तो घर के सामने से बोलेरो गायब थी। जिसकी सूचना ड्राइवर दिनेश पाल ने वाहन स्वामी अनिल पटेल को दी। वही वाहन स्वामी ने बोलेरो गायब होने की सूचना 100 नंबर सहित नेवढ़िया पुलिस को भी दी। पुलिस वाहन स्वामी के तहरीर पर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर दिनेश पाल को ही थाने पर बैठा कर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया वंश बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।