जौनपुर(18 जून) केराकत उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
उसके बाद सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवनाथ मिश्र एवं महामंत्री मुकेश शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पहुंच कर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व तहसीलदार के कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुए कहा कि तहसील में इन दोनों अधिकारियों की कार्यशैली न तो जनहित में और न ही अधिवक्ताओं के साथ अच्छा आचरण ही है। तत्काल इन दोनों तहसील अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाय। जिलाधिकारी श्री बंगारी ने अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर देवनाथ मिश्र, मुकेश शुक्ल, नमःनाथ शर्मा, राणा प्रताप शुक्ल, हीरेन्द्र यादव, चन्द्र भूषण सिंह,शारदा प्रसाद यादव , राजेश पान्डेय एवं दिनेश पान्डेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।