जौनपुर(18 जून)। बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव में एक वर्ष पूर्व बहू को जान से मारने की आरोपी सास को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह एक साल से पुलिस की पकड़ से दूर थी।
बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव की लालजी गौतम की बहू सुमन देवी पिछली साल जून में संदिग्ध परिस्थिति में मर गई थी। मायके वालो ने सास कुन्ता देवी पति ससुर के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एक साल से सास पुलिस पकड से दूर थी। पुलिस कई बार पकड़ने की दबिश दिया था लेकिन हाथ नही लगी। मंगलवार सुबह बरसठी पुलिस उसके घर परियत से सास कुन्ता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पति और ससुर पहले ही जेल जा चुके है।
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी पुलिस ने एक वर्ष पूर्व बहू को जान से मारने का आरोपी सांस गिरफ्तार, गई जेल।