जौनपुर(18 जून)। बरसठी थाना क्षेत्र के परियत बाजार में अठ्ठारह माह पूर्व पुलिस की पीछा करने पर शराब से लदी गाड़ी छोडकर फरार आरोपी को पुलिस सोमवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
18 जनवरी 2018 को आलमगंज बाजार से शराब से लदी क्वालिस गाडी को बरसठी पुलिस पीछा करते परियत बाजार में पहुंचते ही शराब की गाडी अनियंत्रित होकर पानी के गड्ढे में गिर गई थी। जिसमें शराब व्यवसायी मोहन गौतम गाड़ी छोडकर फरार हो गया था और गाड़ी मे 32 पेटी शराब बरामद हुई थी। पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी थी लेकिन हाथ नही लगा। एस आई रमेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भन्नौर के पास गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मोहन गौतम रामपुर थाना के गोलारपुर औंरा का निवासी है। पुलिस आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट 419, 420, 272 की धाराओं मे जेल भेज दिया।