जौनपुर (18 जून)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव मे बीती रात आई बारात मे डीजे पर डांस को लेकर बाराती और घराती भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।दोनो तरफ के लोगों ने समझौता कर विवाह को सम्पन्न कराया।
मिली जानकारी के अनुसार गुलजारगंज के मनिकापुर से बनवीरपुर गांव मे धनीराम बिन्द के यहां बारात आई हुई थी। बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया गया। स्टेज पर पहले से ही डांस का प्रोगाम चल रहा था इसी बीच डीजे पर डांस और फरमाईशी गीत को लेकर बाराती और घराती पक्ष मे कहासुनी हो गई। वाद विवाद इतना बढ़ा कि बाराती और घराती मे हाथापाई शुरू हो गई। हाथापाई शुरू होते ही शादी के घर मे अफरातफरी मच गई।डीजे को बंद कराया दिया गया। हाथापाई से बाराती पक्ष खफा हो गए। खुशियों के माहौल मे सन्नाटा पसर गया। फिर दोनो तरफ के बड़े बुजुर्ग सामने आए और माहौल को बातचीत के माध्यम से शान्त किया ।काफी मान मनौव्वल के बाद दोनो पक्ष शादी को राजी हो गए।