जौनपुर (18जून)। जलालपुर थाना क्षेत्र के महरेव गाँव में मंगलवार की सुबह विषैले जन्तु के काटने से एक युवक अचेत हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष कुमार गौड़ उम्र 32 वर्ष अपने घर से सुबह किसी काम से अपने खेत में गये थे। किसी विषैले जन्तु के काट लेने से वे अचेत होकर गिर पड़े। गांव के कुछ लोग उधर से जा रहे थे कि उनकी नजर पड़ी तो परिजनो को सुचित करते हुए उन्हें आनन फानन मे वहाँ से उठाकर घर लाएं जहां हालत गम्भीर देखकर परिजनों ने आनन- फानन में जौनपुर के एक निजी अस्पताल मे ले गये जहा पर उनका इलाज चल रहा है।