Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सड़क सुरक्षा में कार्यशाला आयोजित समय बहुत बहुमूल्य है, परन्तु जीवन अमूल्य है बताया

जौनपुर। सड़क सुरक्षा में कार्यशाला आयोजित समय बहुत बहुमूल्य है, परन्तु जीवन अमूल्य है बताया

जौनपुर (17 जून)। सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया जिसमें जनपद जौनपुर में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रशासन), जौनपुर, यू.बी. सिंह ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाने से पूर्व उसके टायर, ब्रेक, स्टेरिंग की जॉच अच्छी तरह से कर लें। वाहन के समस्त प्रपत्र लेकर ही वाहन संचालित करें, और निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालित करें, वाहन चलाते समय मोबाइल एवं ईयरफोन का इस्तेमान न करें, यातायात नियमों का पालन करें। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात नृपेन्द्र सिंह ने भी कार्यशाला में लोगों को बताया कि समय बहुत बहुमूल्य है, परन्तु जीवन अमूल्य है, इसलिए वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलायें। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें और न लटक कर यात्रा करें। प्रतिबन्धित क्षेत्रों में हार्न न बजायें, बिमारी की हालत में वाहन न चलायें, मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर अगल-बगल देखकर ही क्रासिंग पार करें। टी.एस.आई जौनपुर ने बताया कि सरकार की यह मंशा है कि सड़क पर दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट लगाकर एवं चार पहिया वाहन चलाने वाले सीटबेल्ट बांधकर ही चले और वाहन से सम्बन्धित समस्त प्रपत्र अपने साथ रखें। वेंकटेश्वर आटोमोबाइल के एम.डी. मनोज अग्रवाल ने भी सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में पूरी जानकारी दी एवं मैनेजर सत्यप्रकाश शुक्ला ने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। कार्यशाला में सहायक एम.डी. लक्ष्य, हरिश्चन्द्र पाठक, मोटर ट्रेनिंग स्कूल के मैनेजर के अलावा इस कार्यशाला में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा इस आयोजन से लाभन्वित हुए और सड़क सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट भी लोगों को जागरूक करने के लिए बांटे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!